नई दिल्ली, मार्च 12 -- Anupama 12 March 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार मोटी बा और अनु के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा। दरअसल वसुंधरा कोठारी को जब पता चलेगा कि शोपासन कहीं गुम हो गया है तो इस मौके का फायदा उठाते हुए वह अनुपमा को जमकर लताड़ेगी। वह अनुपमा के मातृत्व पर सवाल उठाएगी। वसुंधरा कोठारी अनुपमा को लापरवाह और ना जाने क्या-क्या कह देगी, इतना ही नहीं वह उसकी इज्जत को तार-तार करने में सारी हदें पार कर जाएगी।बा उठाएगी अनुपमा की परवरिश पर सवाल वसुंधरा कोठारी कहेगी कि अगर आप ऐसी हैं तो जाने आपकी बेटी कैसी होगी। हमें तो शक है कि वो हमारे प्रेम का साथ निभा भी पाएगी या नहीं। मोटी बा इतने पर भी नहीं रुकेगी और पुलिस बुलाने की बात कहेगी। अनुपमा उसे समझा...