नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Anupama 12 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी पूरी टीम के साथ कॉम्पटिशन में पहुंचेगी। यहां तमाम यंग लड़के और लड़कियां अनुपमा की टीम का मजाक उड़ाएंगे। अनुपमा की टीम की औरतों का कॉन्फिडेंस लड़खड़ाने लगेगा। रीता, सरिता और बाकी औरतें बाकी टीमों को देखकर घबराने लगेंगी। सरिता को पहले तो कमजोरी महसूस होगी और फिर वह बेहोश हो जाएगी। लेकिन अनुपमा पूरे वक्त सभी की हिम्मत बांधे रखने की कोशिश करेगी और अलग-अलग उदाहरण देकर उन्हें समझाएगी।अनुपमा की टीम के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें ग्लूकोज पिलाकर सरिता ताई को होश में लाया जाएगा और उधर क्योंकि जस्सी को फोन पर पता चलेगा कि उसका लंदन वाला इंटरव्यू आज ही है तो स्थिति और बिगड़ जाएगी। सभी औरतें आपस में लड़ने लगेंगी। बात यह तय होगी कि क्यो...