नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Anupama 12 February 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है। सीरियल में लगातार आ रहे उतार चढ़ाव इसे फिर से उसी लेवल पल ले आए हैं जहां यह शो एक लंबे वक्त तक रहा है। बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की बेटी राही जब प्रेम के साथ घर लौटेगी तो बाहर खड़े वो नए घर में शिफ्ट होने की बातें कर रहे होंगे। अनुपमा ये बातें सुनकर शॉक्ड रह जाएगी। घर के अंदर आकर इस बारे में बातचीत होगी तो प्रेम अपने और राही अपने विचार रखेगी। अनुपमा शुरू में तो इस बात पर सहमत नहीं होगी, लेकिन बाद में दोनों बच्चों की खुशी को ध्यान में रखते हुए मान जाएगी।वसुंधरा कोठारी के खिलाफ हुआ प्रेम जब प्रेम अनुपमा को गले लगा रहा होगा, ठीक उसी वक्त मोटी बा कृष्ण कुंज की दहलजी पर कदम रखेगी। मोटी बा फौरन लाल आंखों के साथ अनुपम...