नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Anupama 12 August 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के 12 अगस्त के एपिसोड में आप देखेंगे कि जस्सी और सरिता घर छोड़कर होटल में जाकर रहने की जिद पकड़ लेंगी। वो कहेंगी कि आज हार चोरी का आरोप लगाया है, कल को किसी और सामान की चोरी का आरोप लगा देंगे। जस्सी और सरिता को जाती देख अनुपमा भी उनके साथ जाने की बात कहेगी। यह देखकर तोषू घबरा जाएगा कि अगर डांस रानीज चली जाएंगी तो वो कॉन्टेंट बेचकर पैसा कैसे कमाएगा। तोषू झट से घर के अंदर जाएगा और वो हार निकालकर ले आएगा।खुलेगा घर में हार की चोरी का भेद तोषू सभी को हार दिखाएगा और कहेगा कि हार उसे प्रार्थना के कमरे में मिला। परी कहेगी कि प्रार्थना के कमरे में तो हार नहीं था, तब वो कभी किचन में कभी...