नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। एक तरफ जहां अनुपमा अपने बेटे समर के कातिल को पहचान जाएगी, वहीं दूसरी तरफ पाखी की बेटी ईशानी ने कोठारी मेंशन में सेंध लगाने के एक खतरनाक तरीके पर काम करना शुरू कर दिया है। अनुपा और उसकी पूरी टीम के साथ छुट्टियों पर गई पाखी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है की उसकी बेटी उधर क्या कर रही है। साथ ही प्रेम को उसके पिता पराग कोठारी एक खुशखबरी देंगे, जिसे सुनकर वो झूम उठेगा।भाऊ को भड़काएगी अनुपमा अनुपमा और उसकी टोली जब खातिरदारी के लिए प्रकाश भाऊ के घर गई होगी, तब वहां पर अनुपमा और बाकी लड़कियां इस बात पर ध्यान देंगी कि भाऊ की राही-माही पर गंदी नजर है। बातों-बातों में अनुपमा और राही भाऊ को उकसाने की कोशिश करेंगी, ताकि उसके मुंह से कुछ सच निकल जाए, लेकिन भा...