नई दिल्ली, मई 11 -- Anupama 11 May 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड प्रार्थना की हिम्मत और गौतम की चालाकी के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रार्थना जब कृष्ण कुंज पहुंचेगी तो लीला और पाखी बिना उसकी हालत और हालात देखे उलटी-सीधी बातें करना शुरू कर देंगे। लीला जहां प्रार्थना का अंश के साथ चक्कर होने की बात कहेगी तो वहीं पाखी और माही को इस बात की फिक्र होगी कि अनुपमा फिर से कोठारी परिवार से लड़ेगी तो भविष्य के रिश्ते खतरे में आ जाएंगे।गौतम बुनेगा अपने झूठ का मकड़जाल उधर कोठारी मेंशन में गौतम बड़ी चालाकी से यह साबित कर देगा कि प्रार्थना अपनी खुद की मर्जी से भागी है। वह अपने आप को बचाने के लिए कई चालें चलेगा। गौतम कहेगा कि प्रार्थना जान बूझकर उससे दूर-द...