नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Anupama 11 August 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में सरिता ताई को पाखी और राही की जली-कटी बातें सुननी पड़ेंगी। दोनों सौतेली बहनें अपनी मां को बेइज्जत करने की कोशिश में नीचता की सारी हदें पार कर जाएंगी। तोषू भी इस सबमें उनका खूब साथ देगा। अनुपमा, जस्सी, भारती, बापूजी और पंडित जी भी सरिता के बचाव में बोलेंगे, लेकिन राही-पाखी उनकी एक नहीं सुनेंगी। बात पुलिस बुलाने और डांस कॉम्पटिशन से बाहर करवाने तक पहुंच जाएगी तो सरिता एक फोन करने की इजाजत मांगेगी।शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा करेगी पाखी वह कॉल करके उसी लड़के को बुलाएगी जिसे उसने घर के बाहर डिब्बा देकर भेजा था। कुछ ही देर में यह लड़का वहां पहुंच जाएगा। सरिता ताई अपनी बात कह पाए उससे पहले ही पाखी जाकर डिब्बा इस लड़के से छीन लेगी और उसे जमीन पर पटक...