नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Anupama 10 September 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में बुधवार को दोनों ही टीमों में आपसी कलह चालू हो जाएगी। दोनों टीमें इस बात से निराश होंगी कि यह ग्रुप कॉम्पटिशन है तो फिनाले में सिर्फ एक इंसान को ही मौका क्यों दिया जा रहा है। सभी लड़कियां फिनाले में परफॉर्म करना चाह रही होंगी और इसी बात पर अनबन हो जाएगी। बहस बढ़ती देखकर अनुपमा खड़ी होगी और सभी को समझाएगी कि ऑर्गनाइजर्स को सिर्फ तमाशा चाहिए और इस तरह आपस में लड़कर हम उन्हें वही तमाशा फ्री में दे रहे हैं।दोनों टीमों की हिम्मत बढाएगी अनुपमा अनुपमा समझाएगी कि ऑर्गनाइजर्स और जज क्या करते हैं उस पर हमारा कोई काबू नहीं है, लेकिन हम क्या करते हैं उस पर तो हमारा काबू है ना। अनुपमा कहेगी कि आखिर में उन सभी का मकसद कॉम्पटिशन जीतना है। अनुपमा की बातें राही और अनु, दोन...