नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Anupama 10 November 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड राजा और परी के नाम रहेगा। वसुंधरा कोठारी और पराग कोठारी इतना दबाव बना देंगे कि राजा को इस तलाक के लिए राजी होना पड़ेगा। अनिल तलाक के खिलाफ होगा, लेकिन मीता चाहेगी कि उसके बेटे को अनुपमा की बेटी परी से छुटकारा मिल जाए। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि इधर कोठारी मेंशन में शादी की तैयारियां चल रही होंगी और उधर शाह निवास में खुशी से चहकती हुई परी आकर सबको बताएगी कि उसे भी शादी में बुलाया गया है।राही से यह सच छिपाएगी प्रेम वो कहेगी कि शायद मोटी बा मान गई हैं। परी को लगेगा कि शायद राजा ने सभी को मना लिया है, लेकिन अनुपमा और लीला बा समझाएंगी कि वसुंधरा कोठारी कुछ भी यूं ही नहीं करती है। वहां जाने पर पता चलेगा कि वसुंधरा कोठारी बात-बात पर परी क...