नई दिल्ली, अगस्त 10 -- neetAnupama 10 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड प्रार्थना और अंश की शादी के नाम रहेगा। शाह निवास में जमकर सेलिब्रेशन होगा और उधर कोठारी मेंशन में लोगों के सीने में नफरत की आग धधक रही होगी। अनुपमा शादी की रस्मों के दौरान नोटिस करेगी कि कोई घर में घुस आया है, पता चलेगा कि यह एक रिपोर्टर है जो डांस रानीज के घर की अंदर की तस्वीरें मीडिया हाउस को बेचकर चार पैसे कमाना चाहता है। अनुपमा इस रिपोर्टर को डांटकर भगा देगी।गौतम गांधी को लताड़ेगा पराग कोठारी उधर कोठारी मेंशन में गौतम गांधी वसुंधरा कोठारी और ख्याति को भड़काने की कोशिश कर रहा होगा। बातों-बातों में वह प्रार्थना और घर की बाकी औरतों के चरित्र पर सवाल उठा देगा जिसकी वजह से पराग कोठारी भड़क जाएगा। पराग कोठारी गौतम को लताड़ देगा और उसे धम...