नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Anupama 1 September 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। आज के एपिसोड में दिखाया गया है कि पराग कोठारी अपनी बेटी से माफी मांगेगा और मोटी बा से भी कहेगा कि वो उसे माफ कर दे कि उसके दिल की बात इस तरह सबके सामने आई। राही भी कहेगी कि वह अब किसी भी सूरत में यह कॉम्पटिशन जीतकर दिखाएगी क्योंकि अब उसे अपने पिता का मान रखना है। उधर कृष्ण कुंज में देविका की वापसी होगी।अनुपमा के कौन सा सच छिपा रही देविका देविका आकर अनुपमा के गले लग जाएगी और घर में खुशी का माहौल होगा। सभी चहक उठेंगे और पुरानी यादों में खो जाएंगे। अनुपमा कहेगी कि तू हमेशा कैसे पहुंच जाती है जब मुझे तेरी जरूरत होती है? तो देविका कहेगी कि इस बार उसे भी अनुपमा की जरूरत है, लेकिन जब अनुपमा पू...