नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Anupama 1 November 2025 Written Update: अनुपमा हॉस्पिटल में अपनी बेटी पाखी का हौसला बढ़ा रही होगी जब वो अपनी गलतियों की माफी मांगेगी। पाखी अपनी मां से कहेगी कि उसने हमेशा उसके साथ बहुत गलत किया है, लेकिन आज जब उसकी खुद की बेटी उसके साथ वैसा ही बर्ताव करती है तो उसे समझ आता है कि वो कितनी गलत थी। पाखी अपनी मां से माफी मांगने के साथ-साथ यह भी कहेगी कि अपनी बेटी की हालत की जिम्मेदार वो खुद है। विस्तार से पूछने पर पाखी अपनी बेटी ईशानी के साथ कॉलेज में हुई एक घटना के बारे में बताएगी।पाखी बताएगी ईशानी से जुड़ा यह राज पाखी बताएगी कि कॉलेज में एक लड़का ईशानी को परेशान कर रहा था। ईशानी कभी उस लड़के के साथ रिलेशनशिप में रही थी, और अब यही लड़का उसकी इंटीमेट तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पाखी क्योंकि बिना सो...