नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Anupama 1 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में मंगलवार को कई नए ट्विस्ट आएंगे जो कहानी को आगे नई दिशा देंगे। अनुपमा और जसप्रीत को हॉस्पिटल में यह पता चलेगा कि भारती को कुछ न्यूरोलॉजिकल दिक्कत है जिसका इलाज करवाने के लिए मोटी रकम चाहिए होगी। अनुपमा और जसप्रीत सोच में पड़ी होंगी और लेकिन तभी एक रास्ता दिखेगा। अनुपमा डांस कॉम्पटिशन के पेम्फ्लेट पर लिखे नंबर पर फोन करके अपना, जसप्रीत का और मोहल्ले की बाकी औरतों का नाम दे देगी। जसप्रीत को जब इस बारे में पता चलेगा तो वह परेशान होगी।राही को ताने मारेगी वसुंधरा कोठारी वह कहेगी कि वहां देश भर से बेस्ट डांसर आएंगी, हम कैसे मुकाबला करेंगे। इस पर अनुपमा बताएगी कि तुम लोग बतौर टीम तैयार हो जाओ, गुरु को तैयार करना मेरी जिम्मेदारी है। उधर राही ने भी डांस सिखाने के साथ-साथ डा...