नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में भारती फंस जाती है। ऐसे में अनुपमा उसे बचाती है। अनुपमा का ये मां काली वाला रूप देख लोग सोशल मीडिया पर रजनी का मजाक उड़ा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि रजनी को पराग की बात सुन लेनी चाहिए थी। पराग ने उसे समझाया था कि अनुपमा, अनुपमा है। उससे बचकर रहना। आइए बताते हैं लोग क्या लिख रहे हैं। यह भी पढ़ें- अनुपमा के बारे में रजनी को यह चेतावनी देगा पराग, गौतम के आगे खुला दिवाकर का राजफैंस का रिएक्शन एक यूजर ने लिखा, 'अब तेरा क्या होगा रे रजनी।' दूसरे ने लिखा, 'रजनी अपने आपको चालाक और अनुपमा को सीधी समझ रही है। अगर उसने अनुपमा का ये रूप देख लिया होता तो वो अनुपमा से पंगा लेने का ख्याल छोड़ देती।' तीसरे ने लिखा, 'रजनी को गई। उसे पता नहीं है कि जब अनुपमा के अपनों पर आती है तब क्या होता है। आज...