नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Anupama 11 February 2025 Written Update: आखिरकार प्रेम को यह सच पता चल ही गया कि जिस बा में उसकी जान बसती है, वो भी उसे धोखा ही दे रही थी। प्रेम को पता चल जाएगा कि मोटी बा ने उसे धोखा दिया है और बीमारी का ढोंग किया है, ताकि वो अपने पोते को वापस घर लौटा सके। इत्तेफाकन जब घर का एक गमला गिर पड़ेगा तो प्रेम को उसकी मिट्टी में वो गोलियां मिलेंगी जो वह मोटी बा के लिए लाया था। प्रेम को पहले पहल तो अपने ख्यालों पर यकीन नहीं होगा, लेकिन फिर वह जब वो मोटी बा के कमरे के बाहर पहुंचेगा तो पराग कोठारी और मोटी बा को बातें करते सुनेगा।कोठारियों तक पहुंचेगी यह शॉकिंग खबर प्रेम सुनेगा कि कैसे मोटी बा अपने झूठ को सही होने का जामा पहना रही हैं और यह सुनकर प्रेम का गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह एक बड़ा फैसला लेगा और एक फ्लैट क...