नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड सीरियल में काफी नाटकीय मोड़ लेकर आने वाला है। अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच जब रिश्ता जुड़ने जा रहा है तब ऐसे में चीजें काफी संवेदनशील होती नजर आ रही हैं। मोटी बा की जिद पर प्रेम और राही शादी के बंधन में बंधने को तैयार तो हो जाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों परिवारों के बर्तावों और सोच में बदलाव आएगा। मेकर्स ने रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि मोटी बा फोन करके अनुपमा को खूब जली-कटी सुनाएगी।प्रेम से मिलने कोठारी निवास पहुंची राही होगा यह कि प्रेम कोठारी निवास में राही को बहुत मिस कर रहा होगा। लेकिन तभी उसे अपने कमरे में राही की आवाज सुनाई पड़ेगी। पहले तो उसे लगेगा कि यह उसका वहम है, लेकिन फिर उसे यह समझ...