नई दिल्ली, मार्च 1 -- टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की बेटी राही की हल्दी सेरिमनी होगी। दोनों परिवार खुशियों में झूम रहे होंगे और क्योंकि अब अनुपमा की बेटी की विदाई होने वाली है तो इसमें एक बहुत इमोशनल कर देने वाली परफॉर्मेंस भी आएगी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही सभी के सामने 'ये गलियां ये चौवारा' सॉन्ग पर सभी के सामने परफॉर्म करेंगी। लेकिन इसके बाद आएगा वो हाई वोल्टेज ड्रामा जिसकी वजह से राही ही नहीं बल्कि प्रेम की भी जिंदगी बदलने वाली है।हल्दी सेरिमनी में बनेगी इमोशनल सिचुएशन असल में नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही और प्रेम की लव स्टोरी में आग लगाने के लिए गौतम उसके बायलॉजिकल फादर को ले आएगा। यह शख्स राही की मां की जिंदगी के बारे में वसुंधरा कोठारी और उसके परिवार को सब कुछ बता देगा। वस...