नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार आने वाले उतार चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी जहां गौतम को घर नहीं लाने की बात कहेगा वहीं वसुंधरा कोठारी इमोशनल कार्ड खेलकर अपने जमाई जी को किसी भी हाल में वापस लाने की जिद पकड़ेगी। इसी बीच दरवाजे पर ख्याति की आवाज सुनाई देगी, वह लुटी-पिटी सी हालत में दौड़ती हुई राही के पास आएगी और बताएगी कि मैंने भी अनुपमा के साथ बहुत गलत किया है।राही को आएगा अपनी सास पर गुस्सा ख्याति बताएगी कि कैसे वो अनुपमा को किसी भी सूरत में हारते हुए देखना चाहती थी और इसी कोशिश में उसने उसके आई ड्रॉप बदल दिए थे। राही भड़क जाएगी और कहेगी कि मम्मी की आंखें जा सकती थीं। उनकी जिंदगी बर्बाद हो सकती थी। राही का अपनी मां के लिए दिल पिघल उठेग...