नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अनुपमा को गौतम का मकसद समझ आ जाएगा। दरअसल आज के एपिसोड में अंश और गौतम की लड़ाई देखने के बाद माही भड़क जाती है। माही कहती है, 'अनु मां, अंश मेरी शादी के फंक्शन में तमाशा करना जरूरी था क्या? मेरी खुशी के लिए चुप नहीं रह सकते थे। अरे आप दोनों तो हाथ धोकर ही गौतम जी के पीछे पड़ गए हो। कितनी बार बोलीं कि अब ये पहले वाले गौतम जी नहीं रहे हैं।' अनुपमा का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है। अनुपमा कहती है, 'लेकिन तू पहली वाली माही ही है। न तब बदली थी न अब बदली है। तब भी गलत बात के लिए जिद पकड़कर बैठ जाती थी अब भी गलत बात के लिए जिद पकड़कर बैठ गई है।' यह भी पढ़ें- गौतम ने चली अपनी पहली चाल, पराग कोठारी को किया अंश के खिलाफ, भड़की अनुपमा माही कहती है, 'न मैं गलत हूं और न गौतम जी गलत हैं और अंश अगर मैं और गौतम जी प्रार्थना के बचच...