नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Anupama 15 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में राही को इस बात का अहसास होगा कि उसने अपनी प्लानिंग के बारे में अपनी मां को नहीं बताकर गलती कर दी है। प्रकाश भाऊ हवन के बहाने भारती को पवित्र जल पीने को देगा जिसमें नशे की दवा मिली होगी। भारती यह भांप जाएगी कि कुछ गड़बड़ है और वह इस पानी को बहाने से गमले में फेंक देगी। लेकिन इसी बीच भाऊ के बाद एक फोन कॉल आएगा जिस पर बात करने के दौरान वो गिरिजा को जान से मारने का निर्देश देगा। भारती और बाकी सभी लड़कियां सन्न रह जाएंगी।राही की वजह से फंसीं सब लड़कियां लेकिन उन्हें असली शॉक तब लगेगा जब प्रकाश सीधे राही की तरफ देखेगा और कहेगा- बना लिया वीडियो? या कुछ और बाकी है? उसने अपने गुर्गों को राही, भारती, जस्सी समेत सभी पर नजर रखने को कहा होगा। प्रक...