नई दिल्ली, जुलाई 14 -- टीवी सीरियल अनुपमा के फैंस लंबे वक्त से अनुज कपाड़िया की वापसी चाहते हैं, हालांकि मेकर्स ने अभी तक शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का कमबैक नहीं करवाया है। लेकिन दर्शकों के लिए अब हाल ही में वो ड्रीम मोमेंट देखने का मौका मिला जिसमें अनुज कपाड़िया अपनी बेटी राही का कन्यादान करता है और पहली बार राही, प्रेम और अनुज कपाड़िया एक ही फ्रेम में नजर आते हैं। जहां एक तरफ राही के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है वहीं अनुज कपाड़िया भी बहुत खुश है।अनुज करेगा अपनी राही का कन्यादान लेकिन रुकिए, यह सब कुछ आपको अनुपमा सीरियल में नहीं बल्कि स्टार प्लस के खास शो 'रोमांस की बरसात' में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है जिसमें अनुज कपाड़िया को अपनी बेटी राही का कन्यादान करते देखा जा सकता है। अनुपमा सीर...