नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- AnTuTu ने मार्च 2025 की ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप रैंकिंग जारी की है। AnTuTu ने जो डेटा रिलीज किया है, वह चीन में 1 से 31 मार्च के बीच हुए 1 हजार से ज्यादा वैलिड टेस्ट रिजल्ट पर आधारित है। टेस्ट में डिवाइसेज को मिले स्कोर बहुत ज्यादा तो नहीं, लेकिन ऐवरेज है। इस टेस्ट में जिन 10 डिवाइसेज को शामिल किया गया है उनमें वीवो X200 प्रो सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडिशन, रियलमी GT 7 प्रो स्पीड एडिशन, ओप्पो फाइंड X8 प्रो और वनप्लस 13 भी शामिल हैं। AnTuTu के इस टेस्ट में वीवो ने बाजी मारी है और टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर ओप्पो का फोन है। आइए जानते हैं डीटेल।1- Vivo X200 Pro Satellite Communication Edition वीवो का यह फोन AnTuTu के टेस्ट में पहले नंबर पर रहा। यह फोन डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है। इसे 2,902,298 का AnTuTu स्कोर मिला ...