नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- ऑनर 23 अप्रैल को चीन में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Honor GT Pro है। लॉन्च से पहले ही इस फोन में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट में एक अपकमिंग फोन का जिक्र किया गया है, जिसे AnTuTu बेंचमार्क पर 3,444,323 पॉइंट मिले हैं। टिपस्टर ने इस पोस्ट में फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन इस पोस्ट के कॉमेंट में कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट में दिख रहे फोन के स्टेटस बार एलिमेंट्स के बारे में कहा कि यह ऑनर स्मार्टफोन्स की तरह लग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह AnTuTu बेंचमार्क स्कोर Honor GT Pro का हो सकता है। यह AnTuTu पर किसी भी डिवाइस को मिला सबसे बड़ा स्कोर भी हो सकता है। ऑनर GT प्रो चीन में प्री-ऑर्डर्स के लिए लिस्ट हो गया है। यह चार वेरिएंट- 1...