अंता, नवम्बर 14 -- Anta By Election 2025 LIVE: बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आज आने वाला है। मतगणना सुबह 8 बजे बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू हो चुकी है। कुल 20 राउंड की काउंटिंग होनी है, जिसमें पहले डाक मतपत्र और उसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि अंता की सीट पर कौन जीत का परचम फहराएगा। इस उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए चुनाव को रोचक बना दिया है। मुख्य पार्टियों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर लड़ी गई यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।80% से अधिक मतदान- किसके पक्ष में गया भारी वोट? अंता विधानसभा उपचुनाव में 80.21% मतदान दर्ज हुआ, जो प्रदेश में उपचुनाव के लिहाज से काफी ज्यादा माना जा रहा...