नई दिल्ली, जून 17 -- Angel Number Meaning: कभी आपने सोचा है कि ये दुनिया कैसे चल रही है? किसके हाथ में हम सबकी बागडोर है? बता दें कि पूरा ब्रह्मांड हमारी एक-एक सोच से कनेक्ट करता है और कई बार हमें इशारों-इशारों में कुछ साइन भी भेजता रहता है। आपने कई बार गौर किया होगा कि कोई खास नंबर आपको हमेशा दिख जाता है। ये नंबर 111, 222, 333 या घड़ी के 11:11 भी हो सकते हैं। इन्हें ही एंजेल नंबर कहा जाता है। कुछ लोग इसे गार्डियन नंबर भी बोलते हैं। माना जाता है कि ब्रह्मांड में कई सारे गार्डियन एंजल्स हैं, जो हमें समय-समय पर अपना संदेश भेजते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन नंबर के पीछे का राज क्या है? एंजेल नंबर 111: अगर आपको 111 नंबर बार-बार दिख रहा है तो इसका खास मतलब होता है। ये नंबर आप कहीं भी देख सकते हैं। घड़ी से लेकर किसी की गाड़ी के नंबर प्लेट ...