नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Samsung के ढेर सारे स्मार्टफोन्स में ओएस अपडेट मिलना बंद होने वाला है। जी हां, कुछ गैलेक्सी डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 15 आखिरी अपडेट होगा। वैसे ही सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स पहले से ही वन यूआई 7 रोलआउट की सुस्त गति से निराश है, लेकिन उससे भी ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि कई डिवाइस के ओएस अपडेट का कोटा खत्म हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ गैलेक्सी डिवाइस को उनके आखिरी प्रमुख ओएस अपग्रेड के रूप में एंड्रॉयड 15 मिलेगा। हमने ऐसे डिवाइस की लिस्ट तैयार की है। देखें लिस्ट में आपको फोन तो नहीं है...गैलेक्सी डिवाइस जिन्हें Android 15 के बाद ओएस अपडेट मिलना बंद हो जाएगा: - गैलेक्सी S21 - गैलेक्सी S21+ - गैलेक्सी S21 अल्ट्रा - गैलेक्सी Z फोल्ड 3 - गैलेक्सी Z फ्लिप 3 - गैलेक्सी A14 - गैलेक्सी A14 5G - गैलेक्सी M33 - गै...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.