नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद खतरनाक मैलवेयर सामने आया है, जो हैकर्स को आपके बैंक अकाउंट में घुसने और बिना OTP के लेन-देन करने की क्षमता दे सकता है। इस मैलवेयर का नाम Albiriox है और यह नकली ऐप्स और Play Store की कॉपी की गई लिस्टिंग्स से फैल रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसे डार्क वेब पर सब्सक्रिप्शन मॉडल में बेचा जा रहा है, जिससे यह साइबर अटैकर्स के लिए आसानी से उपलब्ध हो गया है। Cleafy नाम की एक फ्रॉड-प्रिवेंशन कंपनी ने इस मैलवेयर की पहचान की है। टीम ने देखा कि अटैकर्स फिर से वही ट्रिक इस्तेमाल कर रहे हैं- फर्जी APK फाइल्स को असली ऐप बनाकर लोगों से इंस्टॉल करवाना। ये APK अक्सर WhatsApp, Telegram और वेबसाइट्स के जरिए शेयर किए जाते हैं, जो एक्सक्लूसिव ऑफर, फ्री ऐप डाउनलोड या फाइनेंशियल सर्विसेज का लालच देकर...