नई दिल्ली, मार्च 19 -- गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन Android 16 इस साल पेश करेगा और इससे जुड़ा रोलआउट Google Pixel यूजर्स के लिए अभी से शुरू हो गया है। लेटेस्ट बीटा वर्जन से खुलासा हुआ है कि इस अपडेट के बाद UI एलिमेंट्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे और बैटरी से लेकर WiFi आइकन तक सब बदलने वाला है। Android Authority ने Mishaal Rahman के हवाले से बताया है कि गूगल इस बार नए एंड्रॉयड वर्जन के लिए नए स्टेटस बार आइकन्स पर काम कर रहा है। सामने आया है कि Android 16 Beta 3 में जो नए स्टेटस बार आइकन्स दिख रहे हैं, उनमें बैटरी लेवल इंडिकेटर और WiFi सिग्नल स्ट्रेंथ से जुड़े आइकन शामिल हैं। यह भी पढ़ें- भूल गए WiFi का पासवर्ड? यह है फिर से पता करने का सबसे आसान तरीकाकुछ इस तरह बदला WiFi आइकन लंबे वक्त से WiFi आइकन को पांच हिस्स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.