नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कंपनी Perplexity कंपनी ने अपने खास AI ब्राउजर Comet को अब Android प्लेटफॉर्म पर लाने की घोषणा की है। पहले यह ब्राउजर केवल Windows और Mac यूजर्स के लिए इनवाइट-बेस्ड एक्सेस पर उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी इसे मोबाइल पर भी लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Perplexity ने चुनिंदा Android यूजर्स को Comet ब्राउजर के शुरुआती टेस्टिंग वर्जन के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस ब्राउजर का एक्सपीरियंस सबसे पहले लेना चाहते हैं तो आप Google Play Store या Comet की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी अपने Pro और Max सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को प्राथमिकता दे रही है। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि Comet Andr...