पटना, दिसम्बर 22 -- Anastomosis Program: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के लिए 'एनास्टोमोसिस' कार्यक्रम की घोषणा की है। यह कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवश्यक एक्सपोपर देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में कॅरियर निर्माण के लिए आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह कार्यक्रम कक्षा 8-12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक ...