नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- सहेली की शादी होने वाली है और आप किसी ब्यूटीफुल से लुक की तलाश में हैं। तो अनन्या पांडे का ये लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। लहंगा लुक जो पूरी तरह मेहंदी वाइब दे रहा और आपको डांस करने में बिल्कुल भी रुकावट पैदा नहीं करेगा। अनन्या पांडे ने फ्रेंड्स की मेहंदी में रेडी लुक की फोटोज फैंस के साथ इंस्टा पर शेयर की है। जिसमे उनका गॉर्जियस लुक किसी भी गर्ल को फैशन इंस्पिरेशन दे सकता है।मेहंदी के लिए खास मेहंदी वाइब्स वाला लहंगा मेहंदी फंक्शन के लिए आमतौर पर कलरफुल और मल्टीकलर के लहंगे पहनने का ट्रेंड है। ऐसे में अनन्या का ये लहंगा ब्यूटीफुल दिख रहा। ब्लू एंड गोल्ड एंब्रायडरी, मिरर वर्क से सजा ए लाइन लहंगा अट्रैक्टिव दिख रहा। जिसकी नॉन फ्लेयर डिजाइन डांस करने और मस्ती करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। वहीं इस लहंगे पर बांधनी...