नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Anant Chaturdashi Vrat Katha : अनंत चतुर्दशी का व्रत आज है। हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी व्रत का बहुत अधिक महत्व है। अनंत चतुर्दशी के दिन शयन कर रहे भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से जो पुण्य मिलता है वो कभी भी समाप्त नहीं होता है। इस व्रत से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब पांडव जुए में अपना सब कुछ हारकर वन में भटक रहे थे तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने की सलाह दी थी। इस दिन भक्त अपने हाथ में 14 गांठों वाला 'अनंत सूत्र' धारण करते हैं। अनंत चतुर्दशी पर महिलाएं अपने बाएं हाथ में अनंत धागा बांधती हैं, जबकि पुरुष अपने दाएं हाथ में बांधते हैं। यह धागा हल्दी या केसर में रंगा हुआ सूती या रेशम का होता है। अनंत चतुर्दशी क...