पूर्णिया, नवम्बर 14 -- Amour Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले की अमौर सीट पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में एआईएमआईएम के मौजूदा विधायक अख्तरुल ईमान आगे चल रहे हैं। यहां महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान, एनडीए की तरफ से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सबा जफर, जन सुराज पार्टी के अफरोज और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की लक्ष्मी कुमारी मुख्य दावेदार हैं। अमौर में दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर अख्तारुल इमान और अब्दुल जलील मस्तान के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। वहीं सबा जफर और अफराज भी मुकाबला रोचक बना रहे हैं।Amour Assembly Seat Result LIVE 2025 कौन आगे कौन पीछे? अमौर सीट का मुकाबला इसलिए भी रोमांचक है क्योंकि यह मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की हॉटसीट है, जहां एआईए...