नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- आंवला भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, इसलिए भगवान के प्रिय मास कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करनी चाहिए भोजन बनाना चाहिए, ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए और खुद भी भोजन करना चाहिए। इस दिन इस कथा को भी आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ना चाहिए।-प्राचीन काल की बात है, कावेरी नदी के पास देवशर्मा नाम से एक ब्राह्मण रहते थे, जो वेदों को पढ़ते थे और इसमें विद्वान्‌ थे। उनके एक पुत्र था, जो व्यवहार से खराब आचरण वाला था । एक दिन पिता यानी देवशर्मा ने उसे कहा कि बेटा! इस समय कार्तिकका महीना चल रहा है जो भगवान्‌ विष्णु को बहुत ही प्रिय है । तुम कार्तिक मास में स्नान करो, दान को और श्री हरि के लिए व्रत करो। तुलसी के फूलसहित भगवान्‌ विष्णु की पूज...