नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Kab Hai Amla Navami 2025: हर साल में एक बार आंवला नवमी की पूजा की जाती है, जिसे अक्षय नवमी भी कहते हैं। कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष के दौरान आंवला नवमी का पर्व मनाया जाता है। यह व्रत देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले रखा जाता है। अक्षय नवमी का दिन भी अक्षय तृतीया के सामान ही अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन ही चार युगों में से एक त्रेतायुग का आरम्भ हुआ था। आइए जानते हैं आंवला नवमी की डेट, मुहूर्त और पूजाविधि-कब है आंवला नवमी, अभी से जान लें सही डेट पंचांग और उदया तिथि के अनुसार, 31 अक्टूबर के दिन आंवला नवमी मनाई जाएगी। नवमी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 30, 2025 को 10:06 ए एम बजे नवमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 31, 2025 को 10:03 ए एम बजेमुहूर्त आंवला नवमी के दिन सुबह 06:32 ए एम से 10:03 ए एम तक शुभ मुहूर्त...