नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Amazon Great Freedom Festival Sale का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस मौके पर Amazon कई प्री डील्स ऑफर लेकर आया है, फैंसी कंफर्टेबल कुर्ता सेट्स पर 50 से 80% तक डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं सावन शुरू होते ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो जाता है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे कई त्यौहार आने वाले हैं, तो क्यों न तैयारी आज से शुरू की जाए। वहीं रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट करने के लिए भी यहां डिस्काउंटेड प्राइस पर अट्रैक्टिव कुर्ता सेट्स मिल जाएंगे। इन कुर्ता सेट्स पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट के साथ ही बैंक ऑफर्स और कैशबैक भी मिलेगा। तो ज्यादा न सोचें इस मौका का फायदा उठाएं और इस फेस्टिव सीजन अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करें। एंब्रॉयडरी किए गए कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट पर 73% का ऑफ मिल रहा है। इस पीले रंग के खूबसूरत कुर्ता के साथ प्रिंटे...