नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- गेमिंग हो, एडिटिंग हो या फिर मल्टी टास्किंग हो, तो हर टास्क के लिए एक बेस्ट मॉनिटर होना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए टॉप रेटिंग मॉनिटर लेकर आए हैं, जिसमें शानदार ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही इन मॉनिटर में शार्प कलर्स मिलते हैं। इसके साथ ही 120 से लेकर 200 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में इन मॉनिटर में गेमिंग, एडिटिंग और मल्टी टास्किंग का स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलता है। यह एक 22 इंच का HD+ एलईडी मॉनिटर है, जो ड्यूल एचडीएमआई और वीजीए इनपुट दिया गया है। यह मॉनिटर 220nits ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और हाई कॉन्ट्रास्ट रेश्यो इसे वर्क फ्रॉम होम, ऑफिस यूज और बेसिक मल्टीमीडिया के लिए उपयुक्त बनाता है। यह एक 24 इंच का फास्ट आईपीएस गेमिंग मॉनिटर है, जो 180Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम ...