नई दिल्ली, जुलाई 11 -- आपका इंतजार बस खत्म होने वाला है! Amazon Prime Day 2025 बस एक दिन दूर है और इस बार का सेल एक्सपीरियंस पहले से तीन गुना ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। 12 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू होकर 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलने वाली ये 72 घंटे की सेल Prime Members के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च, एक्सक्लूसिव डील्स और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आ रही है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।स्मार्टफोन्स पर मिलेंगी धाकड़ डील्स सेल में OnePlus 13 सिर्फ 59,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50MP Hasselblad ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। OnePlus Buds 3 सेल में 4,299 रुपये में जबरदस्त साउंड और 49dB नॉइस कैंसलेशन के साथ उपलब्ध हैं। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए DJI Osmo Pocket 3 Creator Combo भी 61,490 रुपये...