नई दिल्ली, मई 13 -- अगर आप अमेजन प्राइम पर वीडियो देखते हैं तो अब आपको इसके बीच में ऐड्स देखने को मिलेंगे जो मजा किरकिरा करेंगे। Amazon Prime Video भारत में अपने यूजर्स को अब विज्ञापन (Ads) दिखाने जा रहा है। 17 जून 2025 से यह बदलाव लागू होगा। कंपनी ने ईमेल के जरिए यूजर्स को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिका, यूके और अन्य देशों में Prime Video पर ऐड शुरू किए जा चुके हैं। अब Ads-Free देखने के लिए देना होगा Extra चार्ज अगर आप बिना विज्ञापन के कंटेंट देखना चाहते हैं, तो Amazon Prime Video अब एक Ad-Free Add-On Plan लेकर आया है, जिसे मौजूदा Prime मेंबरशिप के ऊपर जोड़ना होगा। बिना ऐड के अमेजन प्राइम देखने के लिए आपको हर महीने 129 रुपये और सालभर के लिए 699 रुपये का चार्ज देना होगा रखा गया है। बता दें कि यह डिस्काउंटेड प्राइस है इसकी असली कीमत...