नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मार्केट में कई तरह के हेडफोन मौजूद हैं, लेकिन अगर आप बेहतर कंट्रोल के साथ शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम हेडफोन खरीदना चाहिए। हालांकि इनकी कीमत बाकी हेडफोन के मुकाबले ज्यादा होती है, लेकिन इन हेडफोन में नॉइज कैंसिलेशन, EQ सेंटिंग कंट्रोल के साथ कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपको किसी दूसरे हेडफोन में नहीं मिलेंगे। अमेजन की ग्रेट फ्रीडम सेल में ऐसे ही कई शानदार हेडफोन के ऑप्शन मौजूद हैं, जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन हेडफोन की बिल्ड क्वॉलिटी बेहद शानदार है। साथ ही इसमें हाई बेस ओर ट्रेबल की सुविधा मिलती है। यह कानों के लिए एक सुविधाजनक होते हैं। यह PHILIPS का वायरलेस नॉइज कैंसलिंग हेडफोन है, इसमें 40mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो क्रिस्प, क्लियर और बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करते हैं। हेडफोन म...