नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Pre Deals Tablets: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से पहले टैबलेट्स पर फ्री डील्स लाइव हो चुकी हैं। ये टैबलेट्स पढ़ाई, ऑनलाइन क्लास, एंटरटेनमेंट और ऑफिस वर्क के लिए बेहतरीन रहेंगे। इनमें आपको बड़ा डिस्प्ले, हाई रेजोल्यूशन और स्मूद परफॉर्मेंस की सुविधा मिलती है। कई ऐप्स को एक साथ चलाने के लिए 8 जीबी रैम या 12 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। अगर आप अपने बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए कोई डिवाइस, प्रोफेशनल वर्क के लिए स्मार्ट गैजेट या एंटरटेनमेंट के लिए बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो ये प्री डील्स बेस्ट रहेंगी। इस टैबलेट की कीमत 44,999 रुपये है, जिसे 22% डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 5,833 रुपये की EMI देकर भी इसे घर लाया जा सकता है। यह टैबलेट उन लोगों के लिए है जो पढ़ाई, क...