नई दिल्ली, जुलाई 31 -- स्मार्ट फोन कॉम्पैक्ट साइज स्क्रीन में आते हैं, वही टैबलेट बड़ी स्क्रीन साइज में आते हैं, जिसकी वजह से उसे कहीं भी लाना और ले जाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए टैबलेट एक अच्छा ऑप्शन होता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो अक्सर ट्रैवलिंग करते हैं। अगर आप भी एक अच्छे टैबलेट की तलाश में है, तो अमेजन ग्रेट फ्रीड सेल में कई शानदार टैबलेट के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिसे आप शानदार डिस्काउंट ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह 11 इंच स्क्रीन साइज वाला टैब है। इसमें पावरफुल A16 चिप दी गई है, जो कि शानदार Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी कीमत 32,990 रुपये है। इसमें सुपरफास्ट A16 चिप ग्राफिक-इंटेंसिव गेमिंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग तक हर टास्क को आसान बना देता है। यह iPad ऑल-डे बैटरी लाइफ ऑफ...