नई दिल्ली, अगस्त 1 -- स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह, अब प्रिंटर भी स्मार्ट हो चुके हैं। आज के दौर में प्रिंटर का कार्य सिर्फ पेपर प्रिंट करने तक सीमित नहीं है। प्रिंटर से हाई क्वॉलिटी कलर फोटो प्रिंट किया जा सकता है। प्रिंटर को ऑफिस कामताड से लेकर, क्रिएटिव और शैक्षिक कार्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पहले के मुकाबले अब प्रिंटर और भी कॉम्पैक्ट साइज में आने लगे हैं। साथ ही कीमत भी कम हो गई है। वही अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में इन प्रिंटर को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह HP का स्मार्ट टैंक 580 ऑल-इन-वन प्रिंटर एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस है, जो प्रिंट, कॉपी और स्कैन सभी कार्यों को एक साथ करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें वाई-फआई और हाई स्पीड यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी दी गई है। यह वाई-फाई डायरेक्ट को भी सपोर्ट करत...