नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- अमेजन ब्लैक फ्राइडे का इंतजार काफी कंज्यूमर को होता है, क्योंकि इस सेल में प्रोडक्ट को उनके वास्तविक कीमत से कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस बार की अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल में गीजर पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है, जहां से आप गीजर को उनकी वास्तविक कीमत से करीब आधे दाम में खरीद सकते हैं। इस सेल में 25 लीटर वाले ब्रांडेड गीजर पर एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर दिया जा रहा है, जिससे गीजर पर 50 से 60 फीसद छूट पर खरीद सकते हैं। यह 5-स्टार रेटिंग वाला स्टोरेज वॉटर हीटर है, जो 3000W की फास्ट-हीटिंग तकनीक के लिए जाना जाता है। इसमें ड्यूल-नॉब कंट्रोल मिलता है, जो कम बिजली खर्च में पानी को जल्दी गर्म करता है। गीजर में शॉक-प्रूफ टेक्नोलॉजी, ग्लासलाइन टैंक और 9-लेवल सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, जो इसे और भी सुरक्षित बनाता है। इसे 51 फीसद डिस्क...