नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले कई ऐसे छोटे-मोटे समान होते हैं जो इधर-उधर बिखरे रहते हैं। वहीं फल, सब्जियां या ग्रोसरी के सामान भी रोजाना इस्तेमाल में आते हैं। इन चीजों को ऑर्गेनाइज्ड रखना जरूरी है। इस प्रकार इन चीजों को ढूंढने में समय व्यर्थ नहीं होता, साथ ही साथ घर ऑर्गेनाइज्ड रखता है। इसमें स्टोरेज बास्केट आपकी मदद के सकते हैं। ये बास्केट न केवल चीजों को ऑर्गेनाइज्ड रखेंगे बल्कि एस्थेटिक ऐड करने में भी आपकी मदद करेंगे। घर का छोटा-मोटा सामान हो या फल, सब्जी आदि, ये सभी चीजें इनमें ऑर्गेनाइज्ड रूप से रख सकती हैं। Habere india के इस बास्केट को कई रूपों में इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे तो इनमें चीजें रखकर किसी को गिफ्ट किया जा सकता है। या फिर इन्हें डाइनिंग टेबल पर फ्रूट बास्केट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन ...