नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की तरफ से बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां से सस्ते में एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन इयरबड्स को खरीदा जा सकता है। इन इयरबड्स की खरीद पर 50 फीसद से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप अमेजन सेल से इयरबड्स को उनकी कीमत से आधे दाम में खरीद सकते हैं। इन इयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ही फास्ट चार्जिंग और एआई फीचर्स जैसी शानदार खूबियां मिलती हैं। Redmi Buds 6 इयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है, जिसे 44% डिस्काउंट के बाद 2,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें म्यूजिक, कॉलिंग और गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। इयरबड्स ड्यूल ड्राइवर के साथ आता है। इनमें 49dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, स्पैशियल ऑडियो और क्वाड माइक AI ENC फीचर मिलता है, जो आउटडोर या ऑफिस के भीड़भाड़ वाले माहौल मे...