नई दिल्ली, फरवरी 27 -- सैमसंग 2 मार्च को गैलेक्सी A सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में गैलेक्सी A25 का सक्सेसर सैमसंग गैलेक्सी A26 भी पेश होने वाला है। इस वजह से अमेजन पर सैमसंग का शानदार फोन Samsung Galaxy A25 बिना किसी शर्त के 8599 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा आप बैंक और एक्सचेंज छूट का फायदा उठा कर फोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Samsung Galaxy A25 पर मिलने वाली इस खास डील के बारे में: Samsung Galaxy A25 पर सबसे तगड़ी छूट सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन का 8GB रैम +128GB वैरिएंट अभी अमेजन पर 8599 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन पर अभी यह फोन 18,390 रुपये में लिस्टेड है। बता दें कि सैमसंग के इस फोन को 26999 रुपये में पिछले साल लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें- Rs.11499 में आया Samsung का Eye C...