नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Honor Smartphones Sale: त्योहारों का मौसम भारत में शॉपिंग और टेक्नोलॉजी अपग्रेड दोनों का ही बेहतरीन समय होता है। इसी मौके को ध्यान में रखते हुए HONOR ने Amazon Great Indian Festival 2025 के लिए अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन्स HONOR X7c 5G और HONOR X9c 5G पर शानदार ऑफ़र पेश किए हैं। ये फोन 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आते हैं। इस सेल के दौरान HONOR X7c 5G की कीमत Rs.15,999 से घटाकर Rs.13,999 कर दी गई है, जबकि HONOR X9c 5G, जिसकी सामान्य कीमत Rs.22,999 है, अब Rs.19,999 में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने No Cost EMI विकल्प भी दिया है। जानें किस फोन पर कितने की छूट है: यह भी पढ़ें- दिवाली ऑफर: Rs.4499 में खरीदें 50MP कैमरा, दमदार बैटरी वाले AI स्मार्टफोन HONOR X9c 5G पर इतने की छूट HONOR X9c 5G मिड-प...