नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Amazon पर शॉपिंग करने वालों के लिए अच्छी खुशखबरी है। अब अमेजन ने अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस एक और शहर में शुरू कर दी है। दरअसल, अमेजन ने दिल्ली में 10 मिनट डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी की इस अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सर्विस का नाम "Amazon Now" है। बता दें कि सबसे पहले इस सर्विस को बेंगलुरु में शुरू किया गया था और अब यह दिल्ली के चुनिंदा पिन कोड में उपलब्ध है। अमेजन का कहना है कि वह आने वाले महीनों में इसका और विस्तार किया जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "अमेजन ने हमेशा ग्राहकों को सुविधाजनक और तेज डिलीवरी के साथ वाइड सिलेक्शनस प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है।" यह भी पढ़ें- Amazon Sale की छप्परफाड़ डील, 10 हजार से कम में मिल रहे ये पांच नए 5G फोन, लिस्ट "हम बेंगलुरु और दिल्ली के चुनिंदा पिन-कोड में अपनी 10 म...