नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- ऐप्पल फैन्स के लिए अच्छी खबर है। Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में Apple Mac Mini 2024 अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिलेगा। जी हां, नए M4 चिप वाला ऐप्पल का मैक मिनी, कंपनी का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप जिसमें एडवांस्ड ऐप्पल सिलिकॉन प्रोसेसर है, अब भारत में अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। खरीदार एलिजिबल क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर बेस M4 Mac Mini मॉडल को 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो लॉन्च प्राइस से 10,000 रुपये से ज्यादा सस्ता है। अक्टूबर 2024 में भारत में लॉन्च हुए इस नए Mac Mini में बेस कॉन्फिगरेशन में 16GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज है। इसे 24GB रैम और 512GB स्टोरेज तक अपग्रेड किया जा सकता है।सबसे कम कीमत में Mac Mini (2024) दरअसल, अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2...